भारत से ज्यादा PAK को दिल्ली के नतीजों का इंतजार, मंत्री ने कहा- हारेगी BJP


दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे लेकिन एग्जिट पोल के आंकडे़ आने के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान बेहद खुश नजर आ रहा है. इसका सबसे बड़ा कारण एग्जिट पोल के आंकड़ों में बीजेपी की हार की संभावना है. पाकिस्तानी सरकार के मंत्री इससे कुछ ज्यादा ही उत्साहित नजर आ रहे हैं.




पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाए गए नए नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के कारण उनकी पार्टी बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के खतरे का सामना कर रही है.




फेडरेशन ऑफ पाकिस्तान चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एक कार्यक्रम में कुरैशी ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि 2019 के आम चुनाव में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.उन्होंने कहा, "जहां तक दिल्ली चुनाव की बात है, नतीजे मंगलवार को घोषित होने वाले हैं, वहां लग रहा है कि बीजेपी भारी मुश्किल में है और उस पर एक बड़ी हार का खतरा मंडरा रहा है."








Popular posts